Bhilai Tafree

संगीत से खुशियां बांट रहे Deepak Tahil

भिलाई संडे TAFREE में हुई छोटी सी मुलाकात
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त डीजीएम और पेशे से मेकानिकल इंजीनियर दीपक ताहिल संगीत से खुशियां बांटते हैं। वे आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हैं और यहां भी वे संगीत का ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दीपक का पूरा नाम दीपक ताहिलरमानी है पर वे दीपक ताहिल कहलाना ही ज्यादा पसंद करते हैं। सेक्टर-8 स्थित अपने निवास और स्मृति नगर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग में वे संगीत की शिक्षा भी देते हैं। जब महापौर के प्रयासों से भिलाई में तफरी की शुरुआत हुई तो वे इससे भी जुड़ गए। बैंजो, गिटार, एमप्लीफायर और माइक के साथ वे सुबह यहां पहुंच जाते हैं और लोगों को गाने के लिए प्रेरित करते हैं। Watch VideoDeepak-Tahil-Musicवैसे आपको बता दें कि वे पियानो एकॉर्डियन, बैंजो, हारमोनियम, सिंथेसाइजर, स्पैनिश गिटार तो बजाते ही हैं पर माउथ ऑर्गन पर उनको सुनना एक अलग ही आनंद देता है। वे आर्ट ऑफ लिविंग के वल्र्ड कल्चरल फेस्टिवल की सिम्फनी में एकमात्र पियानो एकॉर्डियनिस्ट के रूप में शामिल हो चुके हैं। एक मजेदार मिलनसार शख्सियत के धनी दीपक ताहिल लोगों के दिलों में छिपे उन तारों को छेडऩे में लगे हैं जो उन्हें अपूर्व आनंद की अनुभूति करा सकते हैं। एक मजेदार मिलनसार शख्सियत के धनी दीपक ताहिल लोगों के दिलों में छिपे उन तारों को छेडऩे में लगे हैं जो उन्हें अपूर्व आनंद की अनुभूति करा सकते हैं। वर्षों बाद उनके साथ सार्वजनिक रूप से गाने का मौका मिला। दिल खुशी से झूम उठा। इस अवसर पर मशहूर डांसर अलीशा बेहुरा भी हमारे साथ थीं। अलीशा जी टीवी के रियेलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ की विनर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *