सुनील सोइन दपूमरे के नए महाप्रबंधक

drmरायपुर। सुनील सिंह सोइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने 28 फरवरी को हुब्बाली में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने से पूर्व आप अपर महाप्रबंधक, हुब्बाली, दक्षिण पश्चिम रेलवे के रूप में कार्यरत थे।श्री सुनील सिंह सोइन का जन्म 22 अप्रैल 1959 को जयपुर राजस्थान में हुआ। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से विद्युत इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा की शुरुआत अप्रैल 1982 में की। रेलवे सेवा से जुडऩे के पूर्व 1980 से 1982 के बीच भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के साथ भी कार्य किया है।
भारतीय रेलवे में उनका कार्यानुभव बेहद विस्तृत रहा है। वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता रतलाम, मुम्बई सेंट्रल, पश्चिम रेलवे, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण, लोको परिचालन), चर्चगेट पश्चिम रेलवे,  मुख्य कारखाना प्रबंधक, विद्युत मल्टीपल यूनिट पीओएच वर्कशॉप , महालक्ष्मी पश्चिम रेलवे, मुख्य परियोजना प्रबंधक (रेल विद्युतीकरण) भुबनेश्वर, अपर मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर, मंडल रेल प्रबंधक नांदेड़, मुख्य विद्युत अभियंता (निर्माण, विद्युत वित्तरण, विद्युत सामान्य सेवा) सिकंदरवाद , दक्षिण मध्य रेलवे, मुख्य विधुत अभियंता हुब्बाली , दक्षिण पश्चिम रेलवे रहे हैं।
श्री सोइन ने ई.एम.यू. मरम्मत तथा अनुरक्षण विषय पर यूके में प्रशिक्षण भी लिया है। अप्रैल 2010 में दक्षिण कोरिया में सार्क राष्ट्रों द्वारा आयोजित रेल नीति एवं प्रबंधन के पाठ्यक्रम में भी उपस्थित हुए। 2006 में भारतीय रेल विद्युत प्रशिक्षण संस्थान नासिक में भी 8 सप्ताह का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया
श्री सोइन संगीत प्रेमी होने के साथ ही पुस्तकों के अध्ययन, अध्यात्म तथा पद भ्रमण में गहरी रुचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *