GE Foundation ने रखा सम्मान का मान

28 आंगनबाड़ी केन्द्रों को लिया गोद
Malnourishmentभिलाई। GE Foundation ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों पिछले सप्ताह राजधानी में सम्मानित होने के बाद अपनी सेवा गतिविधियों का विस्तार किया है। फाउंडेशन ने परिक्षेत्र कुम्हारी के सभी 28 आंगनबाड़ी केन्द्रों की जिम्मेदारी लेते हुए 56 कुपोषित बच्चों के माता-पिता को खानपान की समझाइश दी व मल्टी विटामिन सीरप भी दिया। संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने कुपोषण दूर करने की दिशा में सराहनीय पहल पर खुशी जाहिर की और निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत वर्ष गुणवत्ता अभियान के तहत आंगनबाड़ी मित्र का चयन किया गया था। इसी कड़ी में परिक्षेत्र कुम्हारी के आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड-23 जंजागिरी का चयन समाजिक संस्था जीई फाउन्डेशन ने किया। संस्था प्रमुख प्रदीप पिल्ले एवं टीम के इस केन्द्र में सतत कार्य करने की वजह से पिछले सप्ताह उन्हे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार का मान रखते हुए फाउंडेशन ने सेवा क्षेत्र का विस्तार किया है। संस्था के इस कार्य में पर्यवेक्षक गायत्री गोस्वामी एवं समस्त कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय सहयोग है। इन कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से पुष्पा साहू, शशि यादव, निर्मला साहू, पूर्णिमा यादव, कल्पलता चेलक, खिलेश्वरी देवांगन, लता वर्मा, मीना निषाद, चंद्रिका क्षत्रिय और संतोषी सोनी का अन्य साथियों सहित सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *