बापूनगर वार्ड को सबमर्सिबल पंप की सौगात

अब नहीं होगी पेयजल की समस्या, महिलाओं हर्ष व्याप्त
bhilaiभिलाई। जल संकट से निजात पाने केबीनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बापूनगर वार्ड-29 उडिय़ा मोहल्ला की महिलाओं के अनुरोध पर बोरिंग क्रमांक-33/43 शिवमंदिर के पास 5 एचपी का सबमर्सिबल पंप उपलब्ध कराई जिससे उडिय़ा मोहल्ला में 40 वर्षों से चल रही पानी की किल्लत दूर हो सके। मंत्री के दिशा-निर्देश पर निगम प्रशासन ने 9 अप्रैल 2017 को यह व्यवस्था उपलब्ध कराई। पंप का शुभारंभ नगर के महिलाओं एवं युवा साथियों के बीच बापूनगर वार्ड-29 के पार्षद मार्तण्ड सिंह मनहर ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर महिलाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री पाण्डेय एवं वार्ड पार्षद मार्तण्ड सिंह मनहर का हृदय से आभार प्रकट किया एवं कहा कि जीआई पाईप लाईन का विस्तार करने की मांग किए, जिस पर वार्ड पार्षद ने शीघ्र पाईप लाईन का विस्तार का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि बापूनगर वार्ड-29 उडिय़ा मोहल्ला की महिलाओं ने माननीय श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के गृहनिवास सेक्टर-9 एवं 12 फरवरी 2017 के वार्ड भ्रमण के दौरान ज्ञापन सौंपा था। जिसमें पानी, बिजली पोल, सार्वजनिक चबुतरा एवं बच्चों के क्रीड़ा हेतु झुला तथा वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था कराने के साथ बाल उद्यान आदि शामिल है। आभार व्यक्त करने वालों में श्रीमती त्रिवेणी हरपाल, लता दीप, गुलाबी बाग, लंका सोना, सुलोचना सिंह, सीता महानंद, बी पद्माराव, प्रीति विभार, कमला बाग, रीता बाग, पे्रमो नायक, मीना, पिंकी, कल्याणी, ममता सोना, रूपाली सोना, सविता बाग, अनिता तांडी, पद्मा तांडी, लीला सोना, सरस्वती, लक्ष्मी, सोनी पान, शीला तांडी, रामकुमार, रवि सिक्का, सीमांचल, अर्जुन, प्रदीप, दीपक, सावंत, विष्णु मानसे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *