बीसीए/बीबीए मेरिट सूची में रूंगटा का परचम

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के 3 स्टूडेंट्स ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जीडीआरसीएसटी के मेरिट स्टूडेंट्स में बीसीए पार्ट-3 की छात्राओं प्रिया तिवारी (78.1 प्रतिशत) ने दूसरा तथा मानसी जैन (75.36 प्रतिशत) ने सातवां स्थान प्राप्त किया वहीं बीबीए छठवें सेमेस्टर की छात्रा ए.आर. बरखा बंजारे ने 10वां स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के 3 स्टूडेंट्स ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जीडीआरसीएसटी के मेरिट स्टूडेंट्स में बीसीए पार्ट-3 की छात्राओं प्रिया तिवारी (78.1 प्रतिशत) ने दूसरा तथा मानसी जैन (75.36 प्रतिशत) ने सातवां स्थान प्राप्त किया वहीं बीबीए छठवें सेमेस्टर की छात्रा ए.आर. बरखा बंजारे ने 10वां स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि जीडीआरसीएसटी में उपरोक्त कोर्सेस के अलावा बीएससी, बीकॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन), एमएससी बायोटेक्नालॉजी, बी.एड, डी.एड तथा पीजीडीसीए कोर्स भी सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं।जीडीआरसीएसटी के स्टूडेंट्स के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, सीओओ-साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला जीडीआरसीएसटी के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. राव, तथा विभिन्न विभागों के हेड तथा फैकल्टीज़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *