रावण की नगरी की सैर कराएगा IRCTC

srilanka Ravan Helipadबिलासपुर। आईआरसीटीसी ने पहली बार बिलासपुर से श्रीलंका के लिए स्पेशल टूर पैकेज ‘श्रीरामायण’ लाया है। 6 सितंबर को कोलकाता से हवाई यात्रा शुरू होगी। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, विभीषण मंदिर जैसे स्थलों का भ्रमण कराएगी। बिलासपुर से कोलकाता तक ट्रेन से जाने की व्यवस्था की गई है। देश से बाहर भ्रमण कराने की यह योजना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने पिछले साल शुरू की थी। अब तक इसका लाभ महानगर के श्रद्धालुओं को मिलता है। बिलासपुर से इस टूर पैकेज की सुविधा नहीं थी। इस बार शहर को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं बुकिंग भी शुरू कर दी गई। श्रद्धालु यात्री चाहें तो ऑनलाइन बुकिंग डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईआरटीसीसी टूरिज्म डाट कॉम पर कर सकते हैं। यदि यह प्रक्रिया कठिन लगती है तो वह जोनल स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। हवाई यात्रा टूर पैकेज 6 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर को वापस कोलकाता पहुंचकर समाप्त होगा। इसके बाद ट्रेन से श्रद्धालुओं को वापस बिलासपुर तक पहुंचाया जाएगा। पैकेज में आने-जाने का किराया, तीन सितारा होटल में ठहराना, भारतीय खानपान की व्यवस्था, वीजा फीस, लोकल टूर गाइड व यात्री बीमा शामिल है। प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य 47 हजार 499 रुपए है।

इन स्थानों का कराएंगे भ्रमण

एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने बताया कि श्रीलंका टूर पैकेज के तहत मुनेश्वर मंदिर, मुनावरी मंदिर, पंचमुगा अंजनेयर हनुमान मंदिर, केलिया, गायत्री पद्य, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका, हक्गला बाटनिकल गार्डन, दिवरुम्मतापोला सीता अग्नि परीक्षा स्थल, पिन्नवाला एलीफेंट शो, स्पाइस गार्डन,रम्बोडा वाटर फाल, टी गार्डन, ग्रेगरी लेक, बौद्ध मंदिर, कैंडी, न्यूआरा एलिया आदि भ्रमण स्थलों पर घुमाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *