विद्या बालन को आज भी याद है ट्रेन का वह बेशर्म लड़का
फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में एक नाइट रेडियो जॉकी की भूमिका निभा रही विद्या बालन को आज भी मुंबई के लोकल ट्रेन का वह वाकया याद है जब एक युवक लेडीज कम्पार्टमेंट में चढ़ गया था। वह उनके सामने बैठकर मास्टरबेट करने लगा था। विद्या ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में बताया कि उन दिनों वह सेंट जेवियर में पढ़ती थीं। एक दिन वह अपनी सहेलियों के साथ ट्रेन से लौट रही थी। वह लड़का आकर उनके सामने बैठा। जब उन्होंने उसे बताया कि वह लेडीज कम्पार्टमेंट है तो वह उठकर गेट के पास चला गया। पर अगले स्टेशन पर भी वह उतरा नहीं बल्कि आकर उनके सामने बैठ गया। फिर उसने अपनी पैंट की जिप खोली और मास्टरबेट करने लगा। इसपर विद्या ने अपने हाथ की फाइल से ही उसे पीटने शुरू कर दिया और गेट तक ले जाकर उसे धक्का दे दिया। अच्छा हुआ कि प्लेटफार्म आ गया था, वरना उसदिन वह मर ही जाता। फिल्म में विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया भी नजर आएंगी।