सुआ महोत्सव में भाग लेने रिकार्ड 12 हजार पंजीयन
दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम परिसर में 29 अक्टूबर को आयोजित सुवा महोत्सव में भाग लेने 12 हजार प्रतिभागी अपना पंजीयन करा चुके हैं। इसके लिए मानस भवन के अलावा भिलाई एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सरोज पाण्डेय ने मानस भवन में प्रशिक्षण का अवलोकन किया और उत्साह बढ़ाया। गोदना सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस सुआ महोत्सव की शुरूआत डॉ. सरोज पाण्डेय ने अपने महापौर कार्यकाल के दौरान की थी। 29 अक्टूबर को इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं अनेक ख्यातिनाम लोक कलाकार एवं संस्कृति कर्मी उपस्थित रहेंगे। सुआ महोत्सव में 10 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने से एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित होगा।