स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मैनेजमेंट फैस्ट का आयोजन

swami shri swaroopanand college bhilai भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा तीन दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन किया गया। शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. सौरेन सरकार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा आर्टकॉम के निदेशक निशु पाण्डेय विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। आयोजन क्वेस्ट कन्सलटिंग हब एकेडमी एवं कैरियर ऑवरस ने किया। भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा तीन दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन किया गया। शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. सौरेन सरकार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा आर्टकॉम के निदेशक निशु पाण्डेय विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। आयोजन क्वेस्ट कन्सलटिंग हब एकेडमी एवं कैरियर ऑवरस ने किया।संयोजिका श्रीमती आरती गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने कहा मैनेजमेंट फेस्ट विद्यार्थियों के डायनमिक और इनोवेटिव कला को निखारने का माध्यम है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना आयेगी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित होंगे। डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, कला, इनोवेटिव, आईडिया को सामने लाने के लिये खुला मंच प्रदान किया जा रहा है।
डॉ सौरेन सरकार ने कहा कि पहचान बनाने के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। अपनी कमजोरी व ताकत का पता होना चाहिए तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जिंदगी में हमें खेल खेलने पड़ते है जिसे हम खेलना नहीं जानते ऐसे में हार निश्चित है। लेकिन दृढ़ संकल्प और परिश्रम से हम जीत हासिल कर सकते हैं।
नीशु पाण्डेय ने ऐड मैड शो की समीक्षा करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने समसमायिक विषय पर बहुत अच्छे ऐड बनाये परन्तु उन्हें आई कांटेक्ट बनाये रखना होगा व दृश्य के अनुसार आवाज में उतार चढ़ाव पर ध्यान देना होगा।
प्रथम दिन प्रबंधन परिषद् का गठन एवं ऐड मैड शो का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस वन एक्ट प्ले व अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस फन फेयर का आयोजन किया गया।
मोनो एक्ट प्ले में प्रथम- कृतिका जोशी, द्वितीय – मोईन खान तथा तृतीय – बेनजीर रहीं। अंताक्षरी में प्रथम – ऐश्वर्या एवं आलिया समूह, द्वितीय – इस्मा एवं अतिथिलारस, तृतीय -सोनाली एवं अमरेन्द्र पाण्डेय रहे। फन फेयर में वंदना हर्षिता समूह, रुबिया तथा खुशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
प्रबंधन परिषद् में अध्यक्ष निकिता मेघवानी, उपाध्यक्ष कमल नारायण, सचिव श्रुति दुबे, सहसचिव कृतिका जोशी, कोषाध्यक्ष शिवानी सिंग एवं सदस्य – पूजा गड़े, शामिन, शुभम, अजीम, शुभम गोयल, रिम्मी सिंग, अश्वनी एवं आलिया खातून शामिल हैं।

#swaroopanand_college_bhilai #ManagementFest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *