लक्ष्य तय कर प्रयास करने से ही मिलती है सफलता : डॉ वर्मा
भिलाई। लक्ष्य तय कर लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक दच्छताओ को अर्जित करने के लिए पूरी मेहनत व लगन के साथ प्रयास करने से ही चाही गई सफलता मिल सकती है। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल विकास कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम के वर्मा ने उक्त विचार किये।
उन्होंने प्रतिभागियों को रोज कुछ समय एकांत में स्वयं पर केन्द्रित होकर अपनी शक्तियों, कमियों, सफलता- असफलताओं पर विचार कर अपने परिमार्जन का सघन प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा, विश्व के सफलतम व्यक्तियों व साधारण व्यक्तियों दोनों के लिए एक दिन चैबीस घंटों का है किन्तु सफलतम व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से हर पल का सदुपयोग करता है तो दूसरा बस दिन बिताता है।
कार्यक्रम के आरम्भ में उप प्राचार्य डा वाई आर कटरे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से विधार्थियों के व्यक्तित्व में विकास आता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैवविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी एन शर्मा ने इस कार्यशाला को युवाओं के नौकरी प्राप्त करने के संघर्ष में विजय प्राप्त करने तैयारी बतलाया। राष्ट्रीय प्रशिक्षक तेजा अपर्णा ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ आर पी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक ईशा शर्मा, डा सुधीर शर्मा, डॉ फिरोजा अली, प्रो प्रवीण साहू, प्रो अनिल देवांगन, प्रो अदिति, डॉ अशोक तिवारी, प्रो लता जय, प्रो किरण यादव सहित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बर्कले ग्लोबल एम्प्लायबिलिटी इनिशिएटिव तथा मानव मूल्यों के अंतर्राष्टीय संगटन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र, बनस्पति शास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर साइंस विषयों के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 110 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।












