छत्तीसगढ़ में दस महीने में 1713 बलात्कार, 60 गैंगरेप

rape gang rapeरायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के एक सवाल के जवाब में मंत्री रामसेवक ने बताया कि पिछले 10 महीने में 1713 बलात्कार, 60 गैंगरेप की घटनाएं हुई। जबकि 835 हत्या की वारदात हुई है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा वारदात हो रही है। राजधानी में इस साल अब तक 61 हत्या, 189 बलात्कार और 5 गैंगरेप की घटना हुई है, जबकि 398 लोगों का अपहरण हुआ। बलौदाबाजार में 30 हत्या, 34 बलात्कार और 2 गैंगरेप की घटना हुई, जबकि 93 अपहरण हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *