नेहरू नगर का गुरुद्वारा गुरूनानकसर रात को हो जाता है स्वर्ग से भी सुन्दर

भिलाई। वैसे तो अद्वितीय वास्तुशिल्प और निपुण कारीगरी के कारण नेहरू नगर का गुरुद्वारा गुरूनानकसर वैसे ही विख्यात है पर रात को इसकी अनुपम अद्भुत छटा कुछ और ही हो जाती है। दुर्ग या राजनांदगांव की तरफ से आने वाले लोगों को स्वर्ग में होने जैसी अनुभूति दे जाता है।भिलाई। वैसे तो अद्वितीय वास्तुशिल्प और निपुण कारीगरी के कारण नेहरू नगर का गुरुद्वारा गुरूनानकसर वैसे ही विख्यात है पर रात को इसकी अनुपम अद्भुत छटा कुछ और ही हो जाती है। दुर्ग या राजनांदगांव की तरफ से आने वाले लोगों को स्वर्ग में होने जैसी अनुभूति दे जाता है। यह गुरुद्वारा अपने धर्मार्थ चिकित्सालय और प्रतिदिन होने वाले लंगर की वजह से भी लोगों में खासा लोकप्रिय है। gurudwara gurunanaksar bhilai 2 Nehru Nagar Bhilai Gurudwaraशहर के चोटी के अनुभवी चिकित्सक यहां सेवा दान कर गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *