पगला गई है ट्रांसफीमेल एक्ट्रेस जोया खान

Trans Female Zoya opts for adult filmsवडोदरा। ट्रांसफीमेल एक्ट्रेस जोया खान का जन्म एक पुरुष के रूप में हुआ। पर उसका सेक्स और मेंटल ओरिएंटेशन औरतों जैसा था। उसने सर्जरी कराई और युवती बन गई। वह यहीं नहीं रुकी बल्कि सर्जरी के जरिए अपने शरीर को सनी लिओनी जैसा लुक दिया। उसने फोटो शूट करवाए, ऑडिशन्स दिए और छोटे पर्दे पर आ गई। एक मॉडल के तौर पर उसने अपनी पहचान बना ली। पर वह इतने में ही संतुष्ट नहीं है। अब उसने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में जाने की घोषणा कर दी है। बताया जाता है कि वह ऑनलाइन काम ढंूढ रही है। कुछ अडल्ट फिल्म कास्टिंग एजेंट्स ने उनसे सम्पर्क भी किया है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक जोया के लिए यह कदम आत्मघाती साबित हो सकता है। जोया को पारिवारिक ड्रामा तारक मेहता का उलटा चश्मा के लिए चुना गया है। इस कदम से उसका यह रास्ता बंद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *