खुली आंखों से सपना देखें और पूरा करने के लिए जुट जाएं : सुन्दरानी
भिलाई। रायपुर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने युवाओं का खुली आंखों से सपना देखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ पुरुषार्थ करें। आपका सपना अवश्य साकार होगा। श्री सुन्दरानी यहां एमजे कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है तभी हम किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगे।विशिष्ट अतिथि महापौर देवेन्द्र यादव ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल राजनीति ही नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर चुनौतियों को स्वीकार करने वालों की जरूरत पड़ती है और ऐसे ही लोग सफल होते हैं। कार्यक्रम को एमजे सोसायटी के चेयरमैन अशोक गुप्ता, डायरेक्टर डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर, सदस्य आदित्य गुप्ता, डॉ मंजूषा गुप्ता, प्राचार्य डॉ केएस गुरूपंच, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।