जीई रोड पर चार फ्लाईओवर के लिए 350.49 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

Flyover Bhilaiभिलाई। जीई रोड पर बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर के लिए 350.49 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज एक प्रेस कांफ्रेस लेकर इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्वीकृति दिलाने में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की बड़ी भूमिका रही है। इन फ्लाईओवरर्स के बन जाने से फोरलेन जीई रोड पर यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि कुम्हारी से लेकर सुपेला चौक के बीच चार फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। भिलाई। जीई रोड पर बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर के लिए 307.6 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज एक प्रेस कांफ्रेस लेकर इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्वीकृति दिलाने में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की बड़ी भूमिका रही है।इनका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के कुम्हारी में किलोमीटर 286.4, ट्रांसपोर्ट नगर में किलोमीटर 299, पावर हाउस में किलोमीटर 302 और चन्द्रा-मौर्या से सुपेला के बीच किलोमीटर 304 पर किया जाएगा।
इन फ्लाईओवरों के साथ ग्रेड सेपरेटर भी बनेंगे जिनकी लंबाई क्रमश: 600 मीटर, 580 मीटर, 3210 मीटर और 1570 मीटर होगी। सड़कों की कुल चौड़ाई 18.50 मीटर होगी। कैरिज वे की चौड़ाई 8 मीटर होगी। फ्लाईओवरों तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग भी बनाए जाएंगे जो रायपुर तथा दुर्ग की ओर होंगे। कुम्हारी में रायपुर की ओर 162 और दुर्ग की तरफ 198 मीटर, ट्रांसपोर्ट नगर में रायपुर की ओर 100 तथा दुर्ग की ओर 230 मीटर, पावर हाउस में रायपुर की ओर 260 मीटर एवं दुर्ग की ओर 290 मीटर तथा चन्द्रा मौर्या पर रायपुर की ओर 155 एवं दुर्ग की ओर 164 मीटर पहुंच मार्ग बनेगा। इन चारों फ्लाईओवरों के लिए क्रमाश: 49.26 करोड़, 75.53 करोड़, 95.60 करोड़ और चन्द्रा मौर्या के लिए 130.10 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। चारों प्रोजेक्ट की कुल कीमत 350.49 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *