तो दीपिका पादुकोण करती शहर, शरीर व दिमाग की सफाई

बॉलिवुड की पद्मावती इन दिनों अपनी रिलीज़ फिल्म पद्मावत के प्रमोशन में जुटी हैं, इसी दौरान एक बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा कि यदि उन्हें सारी जिंदगी सिर्फ एक ही काम करने को मिले तो वह साफ-सफाई का काम करना पसंद करेंगी। दीपिका कहती हैं, 'जिंदगी में अगर मुझे सिर्फ एक ही काम करने को मिलता तो मैं हर समय दिल से साफ-सफाई का काम करती, मुझे क्लीन करने का काम अच्छा लगता है फिर चाहे वह कोई गंदगी हो, शहर, देश, दिल और दिमाग की सफाई, मैं सफाई पसंद हूं, मुझे सफाई करना अच्छा लगता है।'बॉलिवुड की पद्मावती इन दिनों अपनी रिलीज़ फिल्म पद्मावत के प्रमोशन में जुटी हैं, इसी दौरान एक बातचीत के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा कि यदि उन्हें सारी जिंदगी सिर्फ एक ही काम करने को मिले तो वह साफ-सफाई का काम करना पसंद करेंगी। दीपिका कहती हैं, ‘जिंदगी में अगर मुझे सिर्फ एक ही काम करने को मिलता तो मैं हर समय दिल से साफ-सफाई का काम करती, मुझे क्लीन करने का काम अच्छा लगता है फिर चाहे वह कोई गंदगी हो, शहर, देश, दिल और दिमाग की सफाई, मैं सफाई पसंद हूं, मुझे सफाई करना अच्छा लगता है।’ अगर टीचर होती तो क्या पढ़ाती? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ‘अगर टीचर होती तो स्कूल के छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम काम करती, मेरा पसंदीदा विषय होता जिंदगी को कैसे जीना है। मैं बच्चों को जिंदगी जीने का तरीका सिखाती। मेरा मानना है क्लासरूम में बैठ कर किताबों, घर में बैठकर टीवी या मोबाइल में समय बिताने से अच्छा है… बच्चे घर के बाहर निकले, अपने माता-पिता के साथ बाहर जाएं, मिट्टी में खेलें, पानी में खेलें और कुल मिलाकर किताबी नहीं बल्कि असल जिंदगी के छोटे-छोटे तजुर्बों से सीखें।’ दीपिका आगे कहती हैं, ‘मेरे सबसे अच्छे टीचर मेरे पापा हैं, उन्होंने मुझे सिखाया है कि जिंदगी में जो काम भी करो जी जान से करो, दिल लगाकर करो। कभी-कभी माता-पिता अपने सपनो को बच्चों के माध्यम से पूरा करने की कोशिश करते हैं, जो मेरे और मेरी बहन के साथ नहीं हुआ।, हमें अपनी पसंद की शिक्षा और काम करने की पूरी आजादी मिली।’ (नवभारतटाइम्स.कॉम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *