संतोष रूंगटा कैम्पस में रोबोट्स ने खेला फुटबाॅल, की रेसलिंग, लगाई रेस

भिलाई. संतोष रूंगटा कैम्पस, कोहका-कुरूद रोड, भिलाई में चल रहे टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट व्योम 2018 में समूह द्वारा संचालित काॅलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस, काॅमर्स तथा एजुकेशन कोर्स के स्टूडेंट अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे। मंगलवार, दिनांक 24 को हुए टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट्स के विभिन्न मुकाबलों में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस, कोहका-कुरूद रोड, भिलाई में चल रहे टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट व्योम 2018 में समूह द्वारा संचालित काॅलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस, काॅमर्स तथा एजुकेशन कोर्स के स्टूडेंट अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे। मंगलवार, दिनांक 24 को हुए टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट्स के विभिन्न मुकाबलों में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। cooking भिलाई. संतोष रूंगटा कैम्पस, कोहका-कुरूद रोड, भिलाई में चल रहे टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट व्योम 2018 में समूह द्वारा संचालित काॅलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस, काॅमर्स तथा एजुकेशन कोर्स के स्टूडेंट अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे। मंगलवार, दिनांक 24 को हुए टेक्निकल, कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट्स के विभिन्न मुकाबलों में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां एक ओर टेक्निकल इवेंट्स के अंतर्गत रोबो इवेंट के अंतर्गत रोबो साॅकर, रोबो रेसलिंग तथा रोबो रेस में रोबोट्स ने फुटबाॅल खेलकर, कुश्ती लड़कर तथा विभिन्न प्रकार के सात ब्रिज एवं आॅब्सटेकल्स को पार करते हुए रेस लगाकर उपस्थितजनों को रोमांचित किया। वहीं क्विज, प्रोग्रामिंग क्विज, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगितायें भी हुईं। कुकिंग विदआऊट फायर तथा कुकिंग विथ फायर प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ आजमाये।
कल्चरल इवेंट्स के अंतर्गत सोलो साॅँग तथा सोलो तथा ग्रुप साँग प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स का प्रभावी प्रदर्शन जारी रहा जिसमें आरसीइटी के सुधीर पाण्डा द्वारा गाये मेरे सपनों की रानी कब आयेगी….. आरईसी के निशांत कुमार द्वारा गाये गये फ्यूजन साँग, आरसीइटी की शेफाली चंदेल द्वारा गाये गये पंजाबी फोक साँग, आरइसी के प्रद्युम यादव द्वारा गाये तैनू इतना मैं प्यार करा…..गानों की प्रभावी प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर किया वहीं ग्रुप साँग में आरसीइटी के लावणी ग्रुप के मराठी फोक साँग प्रस्तुति, जीडीआरसीएसटी के बीसीए राॅकर्स ग्रुप के लेट मी ट्विस्ट मिक्स तथा सोलो डाँस में आरसीइटी की पूरवी सोनी के फ्यूजन डांस, तथा आरईसी की छात्राओं अनुप्रिया वर्मा तथा मानसी सत्कार के क्रमशः क्लासिकल तथा फोक नृत्यों ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप बनाई।
स्पोर्ट्स इवेंट्स में आउटडोर गेम्स के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबाॅल, व्हाॅलीबाॅल, कबड्डी, बास्केटबाॅल आदि खेलों के क्वार्टर फायनल तथा सेमीफायनल मुकाबले हुए। इनडोर गेम्स के अंतर्गत चेस, टेबल टेनिस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिताओं में युवाओं का खासा उत्साह दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *