डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो बच्चों को ऑल इंडिया रैंक

भिलाई। कामर्स एजुकेशन की प्रतिष्ठित संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो बच्चों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा में जहां मनीश्री सामल को एआईआर 23 मिला वहीं सीएमए इंटर में रमनानी एआईआर 20 झटकने में सफल रहे हैं।भिलाई। कामर्स एजुकेशन की प्रतिष्ठित संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के दो बच्चों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा में जहां मनीश्री सामल को एआईआर 23 मिला वहीं सीएमए इंटर में रमनानी एआईआर 20 झटकने में सफल रहे हैं। सी.एस. फाउन्डेशन की परीक्षा में कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था संतोष राय इंस्टीट्यूट की मनीश्री सामल ने देश में 23 वां स्थान बनाया। इस परीक्षा में डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, बी.कॉम., सी.ए., सी.एस., सी.एम.ए., परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। मनीश्री सामल (एआईआर 23), एश्वर्या रंजन, अंजली राज गुप्ता, अंजली शर्मा, अपूर्वा वर्मा, दिप्ती सिंह, देवेन्द्र पटनायक, निशा सारथी, प्रीति शर्मा, प्रितेश गुप्ता, संजना अग्रवाल, स्तुति शर्मा, सोनल अग्रवाल ने सफलता प्राप्त की हैं। संस्था द्वारा समय-समय पर कैरियर सेमीनार एवं विषय विशेषज्ञ के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता हैं। संस्था में एमसीए मिट्ठू मैडम, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, एम.बी.ए. मारिया रिजवी, पीयूश जोषी, प्रियंका शर्मा, प्रीत जावरा, अमित श्रीवास्तव प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *