रूंगटा ग्रुप के कार्निवाल में नकास के गानों पर थिरके युवा

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप में आयोजित कार्निवाल के दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर नकास अजीज के गानों पर कॉलेज के विद्यार्थी पूरी शाम थिरकते रहे। नकास ने अपने गानों के अलावा दूसरे गानों की भी शानदार प्रस्तुति दी। लाइव कन्सर्ट में नकास ने अपने बैंड के साथ पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। एक के बाद एक गानों की झड़ी से युवा मंच तक जाने, उनके साथ सेल्फी लेने, हाथ मिलाने के लिए उमड़ रहे थे।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप में आयोजित कार्निवाल के दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर नकास अजीज के गानों पर कॉलेज के विद्यार्थी पूरी शाम थिरकते रहे। नकास ने अपने गानों के अलावा दूसरे गानों की भी शानदार प्रस्तुति दी। लाइव कन्सर्ट में नकास ने अपने बैंड के साथ पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। एक के बाद एक गानों की झड़ी से युवा मंच तक जाने, उनके साथ सेल्फी लेने, हाथ मिलाने के लिए उमड़ रहे थे। नकास ने युवाओं को मंच पर बुलाकर भी डांस कराया। उन्होंने भिलाई में अपने गानें जबरा फैन की दूसरी वर्षगाठ मनाई। आज के दौर के अपने गाने गंदी बात, सेल्फी ले ले, साड़ी का फाल सा, जैसे गानों के साथ ही कुछ अन्य गानें ऊर्वषी-ऊर्वशी, हम्मा, नादान परिंदे, बदतमीज दिल जैसे गानें भी गाए। अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने संगीतकार ए.आर.रहमान, प्रीतम चकवर्ती के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किषोर दा, उनके पसंदीदा गायक थे। उनका गाना बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया… समर्पित किया। इसी तरह ओम षांती ओम, प्रेम का प्याला, मरहबा-मरहबा जैसे गानों की धूम रही। महिला गायिका रिचा नारायण ने भी अपने गानों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने दम मारों दम, तुमने कभी किसी से प्यार किया है, सूरज डूबा है यारों गाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *