गर्ल्स कॉलेज में विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कुलपति ने किया निरीक्षण

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षाएं आज प्रारंभ हुई। दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रात: सत्र में बी.एससी.-भाग-3 हिन्दी भाषा तथा बी.एसीसी. भाग-एक, दो गृहविज्ञान का हिन्दी भाषा तथा भाग-3 का पोषक जैव रसायन का पर्चा हुआ। केन्द्राध्यक्ष डॉ. मीरा गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में उत्तरपुस्तिकाएं 'ओएमआरझ् पैटर्न में दी गयी है। दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षाएं आज प्रारंभ हुई। दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रात: सत्र में बी.एससी.-भाग-3 हिन्दी भाषा तथा बी.एसीसी. भाग-एक, दो गृहविज्ञान का हिन्दी भाषा तथा भाग-3 का पोषक जैव रसायन का पर्चा हुआ। केन्द्राध्यक्ष डॉ. मीरा गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में उत्तरपुस्तिकाएं ‘ओएमआर’ पैटर्न में दी गयी है। दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षाएं आज प्रारंभ हुई। दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रात: सत्र में बी.एससी.-भाग-3 हिन्दी भाषा तथा बी.एसीसी. भाग-एक, दो गृहविज्ञान का हिन्दी भाषा तथा भाग-3 का पोषक जैव रसायन का पर्चा हुआ। केन्द्राध्यक्ष डॉ. मीरा गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में उत्तरपुस्तिकाएं 'ओएमआरझ् पैटर्न में दी गयी है। महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को आधे घंटे पूर्व बुलाया था जिससे ओएमआर कव्हर पेज भरने में कोई परेशानी न हो। द्वितीय सत्र में बी.कॉम. भाग-3 का हिन्दी भाषा का पर्चा हुआ। दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया तथा विद्याथिर्यों से परीक्षा संबंधी जानकारी ली। डॉ. गुप्ता ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष से चर्चा की तथा केन्द्र में परीक्षा व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।
परीक्षा में असुविधा न हो इसका पुख्ता इंतजाम किया गया है। परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग को रोकने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए है। दिव्यांगों हेतु व्यवस्था की गई है। आज की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *