चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीबी पर सीएमई

भिलाई। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में रिवाइज़्ड नेशनल टृयूबरक्यूलोसिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन ऑन ट्यूबरकुलोसिस पर एक-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि आयोजन से मेडिकल फील्ड में आ रही नवीन तकनीकों तथा नवीनतम शोध एवं इलाज के नये तरीकों की जानकारी उपलब्ध होती है।भिलाई। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में रिवाइज़्ड नेशनल टृयूबरक्यूलोसिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन ऑन ट्यूबरकुलोसिस पर एक-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि आयोजन से मेडिकल फील्ड में आ रही नवीन तकनीकों तथा नवीनतम शोध एवं इलाज के नये तरीकों की जानकारी उपलब्ध होती है। मौके पर सीसीएम मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन डॉ. शिव चन्द्राकर, डीन डॉ. कांथाराज, डायरेक्टर डॉ. विपिन अरोरा, डायरेक्टर (एच.आर.) महेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नंदकिशोर बानकर, डॉक्टर्स तथा मेडिकल कोर्स के स्टूडेंट्स भारी संख्या में उपस्थित थे।
इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में सीसीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कांथाराज ने कहा कि कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रमों का उद्देश्य जहां एक ओर डॉक्टर्स तथा बडिंग डॉक्टर्स को मेडिकल फील्ड की नवीनतम खोजों से अवगत कराना है वहीं इन्हें रोकने के लिये आवश्यक उपाय करते हुए जागरूकता फैलाना भी होता है। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात हुए पहले सेशन में डॉ. एस. गुप्ता, प्रोफेसर तथा एचओडी, पीएसएम ने एपिडेमियोलॉजी ऑफ ट्यूबरक्यूलोसिस विषय पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात माइक्रोबायलॉजी के प्रोफेसर एण्ड हेड डॉ. ब्राम्हणे द्वारा न्यूअर एप्रोच टू द इन्वेस्टिगेशन एण्ड डायगनिसिस ऑफ ट्यूबरक्यूलोसिस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। लंच के पश्चात हुए दूसरे सेशन के दौरान डॉ. बेहरा, प्रो. टीबी एण्ड चेस्ट, एम्स ने न्यूअर गाईडलाइन्स ऑफ आरएनटीसीपी विषय पर जानकारी दी। डॉ. नौशाद, असि. प्रोफेसर, पीएसएम द्वारा प्रिवेन्टीव मेजर्स इन ट्यूबरोक्यूलोसिस विषय पर जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर राउण्ड में विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा टीबी रोग से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। अंत में समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों को पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *