ब्लड डोनर फाउण्डेशन खिला रहा मरीजों के परिजनों को खाना

भिलाई। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउण्डेशन ने मानव सेवा की दिशा मे ंएक और कदम बढ़ाते हुए अब अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों को भोजन कराने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत ब्लड डोनर फाउण्डेशन ने अपने स्थापना दिवस पर रविवार को कर दी। इस सेवा का नाम निवाला भोज रखा गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउण्डेशन पूरे छत्तीसगढ़ में फैले रक्तदाताओं का एक समूह है जो आवश्यकतानुसार लगभग सभी ब्लड ग्रुप का रक्त दिलाकर मरीजों की जान बचाते आ रहा है। इस समूह के पास दुर्लभ बाम्बे ब्लड ग्रुप वाला रक्तदाता भी है।भिलाई। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउण्डेशन ने मानव सेवा की दिशा मे ंएक और कदम बढ़ाते हुए अब अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों को भोजन कराने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत ब्लड डोनर फाउण्डेशन ने अपने स्थापना दिवस पर रविवार को कर दी। इस सेवा का नाम निवाला भोज रखा गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउण्डेशन पूरे छत्तीसगढ़ में फैले रक्तदाताओं का एक समूह है जो आवश्यकतानुसार लगभग सभी ब्लड ग्रुप का रक्त दिलाकर मरीजों की जान बचाते आ रहा है। इस समूह के पास दुर्लभ बाम्बे ब्लड ग्रुप वाला रक्तदाता भी है।फाउण्डेशन के अध्यक्ष विवेक साहू, कीर्ति कुमार, विकास जायसवाल, योगेश साहू, राकेश शर्मा, आनन्द विश्वकर्मा, जय बंछोर, विक्रांत दानीकर, हरजिन्दर सिंह आदि ने बताया कि अब तक वे जरूरतमंदों को रक्त दिलाने के लिए ही भागदौड़ किया करते थे। अब यह नेटवर्क काफी मजबूत हो गया है। अपने स्थापना दिवस पर कुछ नया करने की इच्छा थी इसलिए निवाला भोज सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले अधिकांश लोग बेहद गरीब होते हैं। मरीजों के साथ आए परिजन भूखे ही इधर उधर घूमते रहते हैं या फिर ईंट का चूल्हा बनाकर चावल उबालने की कोशिश करते देखे जाते हैं। ऐसे लोगों को कम से कम एक वक्त का भरपेट पौष्टिक भोजन देने की इच्छा हुई तो आपस में चर्चा कर इसका संकल्प ले लिया गया। भोजन बनाने का काम एक मेस संचालक को दिया गया है। वहां से यहां पहुंचाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *