भानुप्रतापपुर के हर्षद चोपड़ा ‘बेपनाह’ के हीरो, जेनिफर विगेंट के साथ बनी जोड़ी

इसके पहले हर्षद साल 2006 में प्रसारित सीरियल ‘ममता’ में आकाश श्रीवास्तव की भूमिका में नजर आए थे। यहां से करियर की शुरूआत करने के बाद ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ नामके शो में उन्होने कैडेट अली बेग की भूमिका निभाई। टीवी शो ‘अंबरधारा’ में अक्षत मल्होत्रा के उनके किरदार को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रेम लतीफ जुनेजा और गौरव शर्मा की दोहरी भूमिका हर्षद निभा चुके हैं।
इनकी अधिकांश सीरियलों में मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विगेंट भूमिका निभाती रही हैं। मशहूर सीरियल निर्मात्री एकता कपूर ने इनकी प्रभावी भूमिकाओं को देखते हुए इन्हें ‘बेपनाह’ में लीड रोल दिया है। नए शो में भी जेनिफर के साथ उनकी जोड़ी बनी है।