जनसम्पर्क कर विधायक भसीन ने अफसरों को दिए निर्देश

भिलाई। विधायक वैशालीनगर विद्यारतन भसीन ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड-3 में अपनी जनसम्पर्क यात्रा प्रारंभ की। वे उडिय़ा मोहल्ला, सतनामी मोहल्ला, तिहारू मोहल्ला, मराठी मोहल्ला, यादव मोहल्ला, मार्केट लाइन पहुंचे। अपने विधायक श्री भसीन को अपने बीच पाकर लोग हर्षित हुए व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपनी लंबित समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।भिलाई। विधायक वैशालीनगर विद्यारतन भसीन ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड-3 में अपनी जनसम्पर्क यात्रा प्रारंभ की। वे उडिय़ा मोहल्ला, सतनामी मोहल्ला, तिहारू मोहल्ला, मराठी मोहल्ला, यादव मोहल्ला, मार्केट लाइन पहुंचे। अपने विधायक श्री भसीन को अपने बीच पाकर लोग हर्षित हुए व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपनी लंबित समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। भिलाई। विधायक वैशालीनगर विद्यारतन भसीन ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड-3 में अपनी जनसम्पर्क यात्रा प्रारंभ की। वे उडिय़ा मोहल्ला, सतनामी मोहल्ला, तिहारू मोहल्ला, मराठी मोहल्ला, यादव मोहल्ला, मार्केट लाइन पहुंचे। अपने विधायक श्री भसीन को अपने बीच पाकर लोग हर्षित हुए व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपनी लंबित समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।विधायक ने निगम के अधिकारियों को मौके पर बुला कर जन समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देश किये। पदयात्रा के दौरान संजय जायसवाल, लतेल यादव, त्रिलोचन सिंह, महेश वर्मा, धनेश्वरी साहू, अधिवक्ता रमा श्रीवास्तव, भोजराज सिन्हा, विनोद चेलक, रेखा बघेल, प्रमोद सिंह, दीपक रावना, शंकर लाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *