अविश एडुकॉम के बच्चों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन
दुर्ग। अविश एडुकॉम के फैशन एवं इंटीरियर डिजाइन तथा कम्प्यूटर नेटवर्किंग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इंस्टीट्यूट के दो फ्लोर पर लगाई गई प्रदर्शनी में परिधान, फैशन एसेसरीज, आवासीय मॉडल, आवास निर्माण में लगने वाले विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। मिस इंडिया ‘खादी’ मिस अविनाश कौर की उपस्थिति ने प्रदर्शनी को चार चांद लगा दिये। प्रदर्शनी का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग आशुतोष चावरे ने भी किया।
अविश एडुकॉम के संचालक मनीष पारख एवं नीलेश पारख ने बताया कि संस्था में नेटवर्किंग की आधुनिकतम तकनीक का प्रशिक्षण जेटकिंग द्वारा दिया जाता है। बच्चों ने कम्प्यूटर नेटवर्किंग के फ्यूचर पर आधारित मॉडल्स पेश किए। वहीं फैशन, इंटीरियर, ग्राफिक डिजाइन तथा वेब डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स को भी प्रदर्शित किया गया। अविश एडुकॉम में इस क्षेत्र के विख्यात कंपनी ड्रीमजोन द्वारा इसका प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में परिधानों को मैनीक्वीन पर खूबसूरत ढंग से ड्रेप करके प्रदर्शित किया गया था। इसके साथ ही क्लिप, बिंदिया, झुमके, टॉप्स, बिंदिया, पेंडेंट्स, बेल्ट, सैंडल जैसे फैशन एसेसरीज को भी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर मिस इंडिया ‘खादी’ अविनाश कौर ने बताया कि उन्होंने ड्रीमजोन के क्रिएशन्स को पहन कर ही मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसलिए उनका इस संस्था से विशेष लगाव है। उन्होंने फैशन से जुड़े सभी उत्पादों को बेहद रुचि के साथ देखा और विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी की सराहना की।
प्रदर्शनी का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग आशुतोष चावरे ने भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जेटकिंग ने जहां 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकार्ड बनाया है वहीं ड्रीमजोन से प्रशिक्षित बच्चे भी रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपनी जगह बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल के बिना आज की दुनिया में रोजगार हासिल करना बेहद कठिन है। इस दिशा में अविश एडुकॉम का प्रयास सराहनीय है।