नेहरु आर्ट गैलरी में श्री बृजेश कुमार तिवारी की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं सिविक सेेेंटर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में दिनाँक 24 मईए 2018 को श्री बृजेश कुमार तिवारी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स एवं मूर्तिशिल्प की एकल प्रदर्शनी लगाई गई है। संयंत्र के महाप्रबंधक (मेकेनिकलद्) जगदीश उमरे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रदान कर उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं सिविक सेेेंटर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में दिनाँक 24 मईए 2018 को श्री बृजेश कुमार तिवारी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स एवं मूर्तिशिल्प की एकल प्रदर्शनी लगाई गई है। संयंत्र के महाप्रबंधक (मेकेनिकलद्) जगदीश उमरे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रदान कर उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग के उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विजय मैराल, उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) अरूण तोपनो, सहायक महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) एस के दरिपा, सहायक महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशांत तिवारीए सहायक प्रबंधक (जनसम्पर्क) नितिन कनिकदले, संयंत्र के अन्य अधिकारीगणए जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारीगणए मीडिया प्रतिनिधिगण एवं कलाप्रेमी नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *