आईसेक्ट पीएमके में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
दुर्ग। विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित 150 से भी अधिक प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र प्रबंधक के.आई. जावेद के द्वारा पर्यावरण दिवस एवं पर्यावरण की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया तथा सभी छात्र छात्राओं को पेड़ पौधों से प्यार करने की सलाह दी, साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में किसी दोस्त या रिश्तेदार के किसी कार्यक्रम में जाएं तो उपहार के रूप में एक पौधा अवश्य दें एवं दूसरों को भी स्वंय के लिए पौधा लाने हेतु प्रेरित करें।कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया तथा यह शपथ भी ली गई कि वेआज से अपने आसपास के लोगों को भी इस विषय में जागरूक करेंगे और उन्हे प्रेरित भी करेंगे कि वे भी अपने आसपास पौधारोपण करें। इस तरह एक चेन-रिएक्शन के माध्यम से हम पर्यावरण को बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। जीवन के लिए हमारे पास एकमात्र यही ग्रहहै, यह हमारा घर है और हम सभी इसकी प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं।