एमजे कालेज परिवार ने अर्पण स्कूल को दिया कूलर

Mentally Challengedभिलाई। एमजे कालेज न केवल विद्यार्थियों को एक सकारात्मक परिवेश में अध्ययन की सुविधा देता है बल्कि उन्हें समाज से जोड़ने का भी सतत प्रयास करता रहता है। इसी कड़ी में महाविद्यालय ने मेन्टली चैलेंज्ड बच्चों के स्कूल अर्पण को एक कूलर भेंट किया है। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि अर्पण स्कूल को यह कूलर एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की ओर से प्रदान किया गया। MJ College Bhilaiइस अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर के अलावा एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की उप प्राचार्य श्रीमती सीजी थॉमस एवं स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। अर्पण स्कूल की संचालक श्रीमती शांता नन्दी ने इसे ग्रहण करते हुए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *