एमजे कालेज में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

MJ College Yoga  भिलाई। एमजे कालेज जुनवानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रात: सामूहिक रूप से आसन और प्राणायाम किये गये। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रेलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक एवं काउंसलर अनुराधा गनजीर ने उपस्थित शिक्षक वृन्द एवं छात्र छात्राओं को प्रत्येक आसन के लाभ बताने के साथ ही उनका अभ्यास कराया।
MJ-College-Gurupanch MJ College Yogaकार्यक्रम में प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ वर्मा, डॉ जेपी कन्नौजे, डॉ श्वेता भाटिया, एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की उप प्राचार्य सिजी थॉमस, फैकल्टी मेम्बर्स अर्चना त्रिपाठी, शकुन्तला जलकारे, परविन्दर कौर, प्रशासनिक अधिकारी श्री चौबे, श्रीकांत काले, पंकज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *