एमजे कालेज में विधिक सेवा पर इनटर्नशिप का आयोजन

MJ College Bhilaiभिलाई। एमजे कालेज भिलाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र अनुसार इनटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधि छात्र साक्षी वर्मा, विशाल राय, हर्षिता माथुर, दीक्षा द्विवेदी आदि ने महाविद्यालय में आकर विधिक जानकारियां प्राप्त की।कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ के.एस. गुरुपंच ने महाविद्यालय में विधि सेवा की स्थापना तिथि 2 सितम्बर 2013 से लेकर वर्तमान तक आयोजित विधि सेवा संबंधी कार्यशालाओं की जानकारी छात्रों को प्रदान की। जिला विधिक सेवा में संयोजक डॉ जेपी कन्नौजे ने रासेयो शिविर के माध्यम से हुए विधिक साक्षरता के बारे में विधि विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विधिक सदस्यों में श्रीमती उर्मिला यादव एवं परविन्दर कौर ने विधिक सहायता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने गांव में जाकर कानून की जागरूकता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *