घरेलू कामगार महिलाओं को बताए उनके अधिकार

भिलाई। घरेलू कामगार महिलाओं को उनके अधिकारों एवं उनकी सुविधा के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने एक सम्मेलन का आयोजन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष नितीश कश्यप ने घरेलू कामगारों को बताया कि जागरूकता के अभाव में अधिकांश लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।भिलाई। घरेलू कामगार महिलाओं को उनके अधिकारों एवं उनकी सुविधा के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने एक सम्मेलन का आयोजन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष नितीश कश्यप ने घरेलू कामगारों को बताया कि जागरूकता के अभाव में अधिकांश लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएफ, ईएसआई जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संगठन ने पीएफ, ईएसआई, 60 साल के बाद पेंशन, बच्चों की शादी के लिए 50 हजार रुपए, बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा आदि की मांग की है। इन योजनाओं के समर्थन के रूप में लगभग 200 लोगों ने एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति ऐप पर मैसेज कर एआईयूडब्लूसी की सदस्यता ली। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश संयोजक संगीता गजभिए, कांग्रेस के जिला सचिव अरुण सिसोदिया, राजीव यादव, लखपति सोना, सुमित सिंह, सरोज द्विवेदी, सर्वजीत कौर, सरिता सिंह, खुमेश्वरी वर्मा, भीष्म नायक, पितेश साहू सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *