‘टच द लाइट’ प्रोग्राम दो और स्कूलों में शुरू

Touch the lightभिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं इसकी सहयोगी संस्था आरई एण्ड आरएफ के शिक्षा प्रभाग द्वारा कोसानगर के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल तथा बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-9 में कक्षा छठवीं एवं सातवीं के विद्यार्थी हेतु ‘टच द लाइट’ साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम विगत आठ वर्षों से विभिन्न स्कूलों में सफलतापुर्वक चल रहा है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी श्रद्धा ने टच द लाईट का अर्थ बताते कहा कि ज्ञान की रौशनी जो कि हमारे जीवन के व्यवहार और कर्म में धारण होनी चाहिए। बच्चों में संस्कार परिवर्तन सहज होता है। हमारा जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायी हो। अंत में सभी बच्चों को श्रेष्ठ जीवन की प्रतिज्ञा और राजयोग का अभ्यास कराया गया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रेरणादायक कहानियों और एक्टीविटी के माध्यम से बच्चों को गुणों की धारणाओं के बारे में बताया। यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह में एक दिन एक पीरियड ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा लिया जायेगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सुनीता, साक्षी, कृतिका, प्रीति, तेजस्वनी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। ईएमएमएस स्कूल की प्राचार्य इंदु गोयल ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *