यूथ पावर एसोसिएशन ने खेल मैदान को लेकर निगम को सौंपा ज्ञापन

Jay Prakash Yadavभिलाई। भाजयुमो सोशल मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक एवं यूथ पॉवर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बॉलीवाल ग्राउंड शांति नगर में खिलाड़ियों को हो रही दिक्कतों ग्राउंड परिसर के भीतर लाईटिंग, फेंसिंग, साफ-सफाई सहित आवश्यक माँगों को लेकर आज नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त, महापौर एवं जोन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन द्वारा 7 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया। माँगों के पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी। Youth Power Associationइस अवसर पर विजय साहू, अजहर कुरैशी, सन्त सिंह ठाकुर, मस्तान अली, सुमित उमरवैश्य, सूरज राजपूत, राहुल साहनी, राहुल सोनकर, प्रवेश कुमार सिन्हा, विक्रम देवांगन, सोनी यादव, सुमन टण्डन, धनेश्वरी साहू, कुंदन पटेल, हितेंद्र साहू, दिव्या साहू, इंद्राणी साहू, मृणाल, प्रियांशु, राजेश पारधी, कविता सोनी, उमेश पटेल, लक्ष्मी यादव, मधुसूदन सिंह, अलका धृतलहरे सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *