राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ को 11 स्वर्ण सहित 29 पदक

kick boxing bhilaiभिलाई। कैडेट, सबजूनियर और जूनियर राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 11 स्वर्ण, 08 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 11 से 13 जून तक हिमाचल के सोलन में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए बनी छत्तीसगढ़ की टीम मेंं दुर्ग जिले के 11 खिलाड़ियों ने कोच आरती सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। जिसमें शिवम भारद्वाज एवं आदित्य निवरे ने स्वर्ण पदक, मिशिता साहू एवं विशाल कुशवाहा ने रजत पदक तथा वेदान्त कालमेघ एवं वैभव बोहरे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ओमप्रकाश सेन, विवेक देवांगन, अजित दुबे, हर्ष साहू एवं चाणक्य चारडे ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ी कोच भरत लाल साहू एवं आरती सिंह के पास प्रशिक्षण प्राप्त करते है। पदक विजेता खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट्स की संस्था कारा-कु-जु-बो-काई-कान-कराते-दो-मार्शल आर्ट्स एंड योग एसोसिएशन के डायरेक्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई गिरीराव, सीनियर ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक जेपी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, हरिनारायण पांडे, भरत लाल साहू एवं लक्ष्मी तिवारी ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *