श्रीशंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में IoT Bootcamp कल से

भिलाई. श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 18 जून, 2018 से विश्व स्तरीय आईबी हब्स IoT Bootcamp'18 आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सभी छात्रों / संकाय अनुसंधान विद्वानों / उद्यमियों के लिए है। इस 5 दिन के बूटकैंप में प्रमुख रूप से दो उन्नत तकनीकों IoT और साइबर सिक्योरिटी का प्रतिभागियों को अनुभव दिया जायेगा। भिलाई. श्रीशंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 18 जून, 2018 से विश्व स्तरीय आईबी हब्स IoT Bootcamp’18 आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सभी छात्रों / संकाय अनुसंधान विद्वानों / उद्यमियों के लिए है। इस 5 दिन के बूटकैंप में प्रमुख रूप से दो उन्नत तकनीकों IoT और साइबर सिक्योरिटी का प्रतिभागियों को अनुभव दिया जायेगा। जिसमे प्रतिभागियों को 25 दिन का समय IoT डेवेलपमेंट किट के साथ प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को 1-Day Make-A-Thon एवं विशेषज्ञ वार्ता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। स्थान: Computer Science Department, श्री शंकरचार्य प्रौद्योगिकी संस्थान, जुनवानी भिलाई। रिपोर्टिंग समय: 9 बजे, 18 जून, सोमवार। Register Here: – https://ibhubs.co/iot-bootcamp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *