श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में योग दिवस पर सामूहिक आसन-प्राणायाम

SSMV Yoga Dayभिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक रूप से आसन, प्राणायाम एवं त्राटक का अभ्यास किया गया। योग निकेतन की प्रशिक्षक तनुश्री सरकार ने यहां महाविद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य, फैकल्टी मेम्बर्स के साथ ही विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। महाविद्यालय के डायरेक्टर जे दुर्गाप्रसाद राव, प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ रचना चौधरी, सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। SSMV-Yoga-Day SSMV-Yoga SSMV Bhilai Yoga Dayतनुश्री सरकार ने लाभ, अभ्यास का तरीका तथा सावधानियों का जिक्र करते हुए प्रोटोकॉल के तहत निश्चित किये गये आसन करवाए। इसके बाद विभिन्न प्राणायाम किये गये। अंत में सभी ने त्राटक का अभ्यास किया।

योगाभ्यास महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. रक्षा सिंह एवं अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना झा, डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. रचना चौधरी तथा अन्य प्राध्यापकगण एवं गैर शैक्षणिक कमर्चारीगण भी शामिल हुए। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थी इंद्रणी साहू, गीतांजली देशमुख, मृणाल चंद्र प्रसाद, सुमन टंडन, अमन एवं उनके अभिभावकों घनश्यम साहू, भागवत प्रसाद देशमुख, राजेशचंद्र प्रसाद, भागवतदास टंडन एवं अन्य अभिभावक तथा गोदग्राम खपरी के जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागिदारी देते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा ने योग को जीवन में शामिल करने तथा योगाभ्यास द्वारा रोगों को दूर रखने हेतु प्रेरित किया। श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने योगाभ्यास द्वारा ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया तथा योग को दिनचर्या में शामिल करके ‘योग भगाए रोग’ का मंत्र दिया। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *