श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय कैम्पस ड्राइव में छह को मिले 3-3 लाख के पैकेज
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। श्री राम फारच्युन कम्पनी के द्वारा डेवलपमेंट आफिसर पद हेतु 3 लाख वार्षिक वेतमान पर बी.बी.ए., बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. के छात्रों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया। जिनमें से महाविद्यालय के छह विद्यार्थी मनीष शर्मा बी.बी.ए., मेघराज साहू, प्रतीक शर्मा, अक्रम रजा, आजाद अली एवं बंटी बी.कॉम प्रथम चरण के साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की। सत्र 2017-18 में 10 से अधिक कंपनियों में 70 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हो चुका है महाविद्यालय हमेशा की तरह इस वर्ष भी कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी रहा, तथा विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु महाविद्यालय में हमेशा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों के चयन पर श्रीगंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई पी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह, श्रीमती रश्मि देवांगन सहित ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगामी नये कैम्पस आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।