श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने निकाली स्वच्छता रैली
भिलाई। स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप स्कीम 2018 के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट के.जे. मंडल और एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों के साथ मिलकर ग्राम खपरी में जागरूकता रैली निकाली। लगभग 35 छात्र/छात्राओं ने मिलकर गांव की हर गली, मोहल्ला में अपने सफाई नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। इस रैली में गांव के उपसरपंच श्री घनश्याम साहू व ग्राम के निवासी उपस्थित थे। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इसी कड़ी में आने वाले दिनों में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं घर-घर जाकर लोगों को समझाना, नुक्कड़ नाटक, दीवार पेंटिंग, साफ-सफाई करेंगे। महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि स्वच्छ और साफ-सफाई रहने से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात मिलता है। खुले में शौच जाने से कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पीपल, तुलसी वाले पेड़ पौधे लगाना चाहिए।