संतोष रूंगटा कैम्पस में योग दिवस पर सबने किया योग

RCET Yogaभिलाई। करेंगे योग तो रहेंगे निरोग को आत्मसात करते हुए भिलाई के कोहका-कुरूद रोड स्थित संतोष रूंगटा ग्रुप कैम्पस में विश्व योग दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोेजन किया गया। रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के सभागार में आयोजित समारोह में कॉलेज फैकल्टी मेम्बर्स़ तथा स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि योग की महत्ता को संपूर्ण विश्व ने माना है तथा मान्यता दी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अत: स्टूडेंट्स सहित सभी के लिये योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का स्वास्थ्य की दृष्टि से अपना एक विशेष महत्व है। RCET Bhilai Raipur Yogaइस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक तरूण रंजन के निर्देशन में कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट्स ने एक साथ योग के विभिन्न आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंधासन आदि का प्रदर्शन तथा अभ्यास किया। इस अवसर पर योग के महत्व पर परिचर्चा, संवाद तथा प्रदशर्नी का भी आयोजन हुआ। गौरतलब है कि आरसीइटी के एनएसएस अधिकारी प्रो. एस. भारती ने 4 छात्र प्रतिनिधियों के साथ सीएसवीटीयू में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी दी।
कार्यक्रम के दौरान संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल केडीआरसीएसटी डॉ. वाय.एम. गुप्ता, डीन आर एण्ड डी डॉ. एस.पी. दुबे, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, फर्स्ट इयर इंचार्ज प्रो. मंजू सांघी, डॉ. सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, कपिल नागवंशी, सहित कॉलेज के अन्य फैकल्टी मेम्बर्स, एनएसएस के वॉलन्टीयर्स तथा बड़ी संख्या में समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *