स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में नेट की नि:शुल्क कोचिंग

swaroopanand saraswati colllegeभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको में सीएसआईआर लाईफ साईंस की नि:शुल्क क्रेश कोर्स, यूजीसी नेट के नि:शुल्क मार्गदर्शन की कक्षायें 12 जून से प्रारंभ की जा रही हंै। समय प्रात: 11 बजे से रखा गया है। स.प्रा. में नियुक्ति के लिये अभ्यर्थी को नेट, सेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुये कोचिंग की क्लासेस लगाई जा रही हैं। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया यूजीसी नेट के लिये हिन्दी, वाणिज्य, शिक्षा व पर्यावरण अध्ययन विषय के लिये यह कोचिंग क्लास प्रारंभ की जा रही है। अनुभवी व नेट, सेट उत्तीर्ण शिक्षकों द्वारा यह क्लासेस की जायेगी। अनुभवी प्राध्यापकों ने बताया प्रथम प्रश्न पत्र यूजीसी नेट का सामान्य प्रकार का होगा जिसका उद्देश्य अध्यापन, अनुसंधान सभी रूचि के मूल्यांकन का होगा जिसमें पचास वास्तुनिश्ट प्रश्न होंगे सभी प्रश्न अनिवार्य होगा। द्वितीय व तृतीय प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होगा। प्रथम प्रश्नपत्र में शिक्षण, अनुसंधान तर्क समझ बुझ कर पढ़ना (अपठित गद्यांश) से चार रीजनिंग, लॉजिकल रिजनिंग, डेटा, व्याख्या, सूचना, संचार प्रौद्योगिकी और पर्यावरण से संबंधित होगा।
कोचिंग विशेषत: प्रथम प्रश्न प्रत्र केंद्रित होगा इसके लिये विशेष कक्षाओं की व्याख्या की गई है। विद्याथिर्यों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिये समय-समय पर विषय से संबंधित मॉडल टेस्ट लिया जायेगा जिससे छात्र अपना मूल्यांकन कर सकें। विषय का गहन अध्ययन कैसे करना है इन सबकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इच्छुक विद्यार्थी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गत वर्ष महाविद्यालय द्वारा दी गई नि:शुल्क कोेचिंग का विद्यार्थियों ने लाभ उठाया तथा इस महाविद्यालय से डॉ. निहारिका देवांगन (लाईफ साईंस) सेट, पूजा सोढ़ा (वाणिज्य) सेट, रवि चौहान (रसायन शास्त्र) सेट, चारू अग्रवाल (सीएसआईआर, लाईफ साईंस) ने सफलता अर्जित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *