एमजे कालेज ने स्वच्छता समर इंटर्नशिप के तहत की शिवनाथ पुल की सफाई

Swacchata Summer Internshipभिलाई। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी, एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत विद्यार्थियों के समूह ने आज चिखली से बेलौदी के मध्य बने शिवनाथ नदी के बड़े पुल के दो तरफ जमी हुई रेत, मिट्टी व घास-फूस की सफाई की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने दीवारों तथा पुल पर स्वच्छता संबंधी श्लोगन लिख कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से एमजे कालेज के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के तहत गांव में रैली, साफ सफाई, निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहीं गांव के घर-घर जाकर शौचालय का उपयोग, सूखा-गीला कचरे का प्रबंधन तथा दीवारों पर नारे लिख कर लोगों को जागरूक किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत हरियर छत्तीसगढ़ बनाने 18 जुलाई को शा.उ.मा. विद्यालय बेलौदी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच, समन्वयक वीके चौबे, डॉ टिकेश्वर वर्मा, रासेयो अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, प्रवीण कुमार, अंशुल राय एवं विभाग के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में विवि प्रशासन का भी योगदान रहा। समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *