छत्तीसगढ से चुनेंगे फ्यूचर सुपर स्टार और देंगे बॉलीवुड फिल्म में मौका

Bollywood Director Rohit Choudharyभिलाई। बॉलीवुड के प्रोग्राम फ्यूचर सुपर स्टार छत्तीसगढ टेलेन्ट शो 2018 का आयोजन ओलंपिक आॅफिसर श्रीमती गुरमीत धनई के मुख्य आतिथ्य में आगमी 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शाम 7 बजे तक शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस एस-1 जुनवानी में किया जाएगा। जिसमें एक्टिंग, डासिंग, सिंगिग एवं मॉडलिग का आडिशन होगा। सभी विधाओं से पूरे छत्तीसगढ़ से 3-3, कुल 12 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इनके लिए कैश अवार्ड अथवा बॉलीवुड फिल्म में काम करने का अवसर उपलब्ध होगा।आभाष इंटरनेशनल फिल्म्स के बेनर तले बने बनने वाली बॉलीवुड की हिंदी फिल्म रंग ईश्क के निर्देशक एवं टैलेंट स्काउट एवं बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर रोहित चौधरी एवं राइटर श्रीमती शुभा मिश्रा ने दी।
डायरेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत उनका उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं की तलाश करना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के 20 स्थानों पर आॅडिशन्स का आयोजन किया गया है। ग्रैंड फिनाले से पहले इन प्रतिभागियों को बॉलीवुड के ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रतिभागियों का चयन 5-14 वर्ष आयुवर्ग एवं 15 से 50 वर्ष आयुवर्ग में किया जाएगा। सेमीफायनल और ग्रैंड फिनाले रायपुर में होगा जिसमें बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया मुख्य अतिथि होंगी। यहां फैसला पब्लिक वोटिंग के सहयोग से किया जाएगा। सभी विधाओं से 3-3 कलाकारों को चुना जाएगा जिन्हें बॉलीवुड फिल्म में मौका दिया जाएगा।
कौन है रोहित चौधरी
फिल्म डायरेक्टर रोहित चौधरी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के असिस्टेंट रह चुके है और उनके साथ हिन्दी फिल्म शाकालाका बूमबूम, सोन परी, यादे, गोलमाल रिटर्नस, गोलमाल 3, आॅल द बेस्ट एवं चेन्नई एक्सप्रेस में असिस्टेंट डायरेटर का कार्य चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने तनिष्क सहित अन्य कई एड फिल्में भी करते हुए उन्होने अपना एक अलग स्थान बनाया है।
पत्रकारवार्ता में फिल्मी रायटर शुभा मिश्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर रेशमा खान, क्रिस्टल इवेंट्स के अर्जुन शाह, छॉलवुड अभिनेता शमशीर सिवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *