छोटे छोटे बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश

Save Environmentभिलाई। पेड़-पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट। तभी साँस ले पाओगे, पेड़ों को जब बचाओगे। सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम। पेड़ लगाओ देश बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ। कुछ ऐसे ही नारों से ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 23 जुलाई 2018 पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। सभी बच्चों ने पहले स्वयं अपने अपने हाथों से एक एक पौधा लगाते हुए उसे अपना दोस्त बनाया। dream valley public schoolस्कूल की प्रिंसिपल सुमन साहू ने बच्चों को पौधों का महत्त्व बताते हुए कहा कि बचपन के झूले से लेकर मरने में जलने तक पौधे हमारा साथ देते है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि पेड़ लगाकर उन्हें अपने मित्र, भाई, बहन या पुत्र की तरह पालें, उनकी देखभाल करें। शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण का महत्त्व देने वाली एक नाट्य प्रस्तुति भी की गयी, जिसमे अनुराधा चक्रवर्ती, रीता तिवारी एवं ज्योति बंछोर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *