न्यू ब्लू डोर कैफे में डिस्काउंट का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

New Blue Door Cafeभिलाई। न्यू ब्लू डोर कैफे में मानसून डिस्काउंट आॅफर का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पिछले दो दिनों से यहां जमकर किटी पार्टियां हो रही हैं। शंकराचार्य कॉलेज रोड पर स्थित न्यू ब्लू डोर कैफे के संचालक सौरभ चन्द्राकर एवं सरोज चौबे ने बताया कि छोटी पार्टियों के लिए यह ब्लू डोर कैफे में बेहतरीन सुविधाए हैं। यहां एक साथ दो पार्टियों का दो अलग अलग फ्लोर पर आयोजन किया जा सकता है। इसका विशाल पार्किंग एरिया एक अतिरिक्त आकर्षण है। यह रेस्तरां प्योर वेज है।New Blue Door Cafeश्री चन्द्राकर ने बताया कि यहां फ्लोटिंग रेसिपी है जिसमें हम समय समय पर मौसम के हिसाब से अलग अलग डिशेज परोसने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को यहां देश के अलग अलग कोनों की खास रेसिपी का आनन्द देने का भी प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *