पुलिस ने जनसहयोग से धुर नक्सल इलाके में बनाई सड़क, डीआईजी ने किया निरीक्षण

DIG TR Paikraकांकेर। कांकेर के दुर्गम इलाके में स्थित गोद ग्राम जिवलामारी में पुलिस एवं जनसहयोग से सड़क निर्माण किया गया है। आज 2 जुलाई को पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज टी.आर.पैकरा, कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी एवं पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम जिवलामारी का भ्रमण भी किया। इस दौरान सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम जिवलामारी, ईरादाह, मलाजकुंडुम, मर्रापी व आसपास के लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामीणों से इन तीनों अधिकारियों ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी जिसके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय बनाने की अपील की ताकि क्षेत्र का तीव्रगति से विकास हो सके एवं क्षेत्र को माओवादियों के आतंक से मुक्त किया जा सके।
जिले के सभी प्रमुख अधिकरियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन काफी उत्साहित थे। प्रोग्राम में उपस्थित महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को लुंगी, छाता व उनके अन्य जरुरत की सामग्रियों का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेकर मार्गदर्शन दिया एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु कॉपी, पेन, फुटबाल, व्हालीबाल, नेट व अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जयप्रकाश बढ़ाई , उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) कांकेर अमृत कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक कांकेर बेनेडिक्ट मिंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर आकाश मरकाम, रक्षित निरीक्षक कांकेर नीलकंठ वर्मा, सुबेदार विपुल जांगड़े, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामा, भास्कर, सरपंच, पटेल एवं काफी संख्या में ग्रामीण पुरूष-महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *