बीकॉम में एमजे कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के वाणिज्य संकाय के फाइनल ईयर की परीक्षा में एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूनिवर्सिटी के 26 फीसदी के मुकाबले इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 60 फीसदी है। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि बीकॉम अंतिम में छात्र एन श्रद्धा एवं जी रेवती ने सर्वाधिक 67 फीसदी अंक प्राप्त किए। शेफाली, मयंक एवं प्रवीण ने भी क्रमश: 66.5, 65.67 एवं 63.8 फीसदी अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष प्रियंका दोसांझ ने बताया वाणिज्य संकाय के छात्रों की कक्षा में उपस्थिति बढ़ाने के लिए इस वर्ष से महाविद्यालय प्रबंधन ने कई प्रोत्साहन कार्यक्रम प्रारंभ किये हैं। इससे आने वाले सत्रों में वाणिज्य संकाय का प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है।