Bharat Sanskriti Mahotsava

भारत संस्कृति उत्सव 21 अक्टूबर से, पंजीयन प्रारंभ

भिलाई। 11वें भारत संस्कृति उत्सव एवं 16वें इंटरनेशनल फेस्टिवल आॅफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर का आयोजन 21 अक्टूबर से होने जा रहा है। चार चरणों में चार शहरों में होने वाले इस आयोजन के लिए पंजीयन प्रारंभ है। भारत संस्कृति उत्सव भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकनृत्य, फाइन आर्ट तथा सस्वर पाठ का एक आईएसओ प्रमाणित आयोजन है। आयोजन का प्रथम चरण 21 से 28 अक्टूबर 2018 को मालवीय नगर दुर्ग स्थित हरिन्दर स्वर्ण सिंह सूरी भवन में होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के होशंगाबाद स्थित परिवर्तन घाट एवं सैमारिटन्स स्कूल ग्राउंड में 25 से 28 अक्टूबर तक यह आयोजन होगा। 15 से 19 दिसम्बर के बीच द्वितीय चरण का आयोजन पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान स्थित टाउन हॉल में तथा अंतिम चरण 24 से 30 दिसम्बर के बीच कोलकाता के जोरासांको ठाकुरबाड़ी के द्वारकानाथ मंच पर होगा। कार्यक्रम का आयोजन हिन्दुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी एवं अंतरा संगीत विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पंजीयन हेतु प्लाट-58, रिसाली, मैत्री नगर दुर्ग से सम्पर्क किया जा सकता है।
0000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *