भिलाई की सुजाता धर का आईआईटी, कानपुर में पीएचडी फेलोशिप के लिए चयन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना (उपयोगिता) विभाग में वरिष्ठ स्टॉफ सहायक के पद पर कार्यरत सुजीत धर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई-दुर्ग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत श्रीमती तन्द्रा धर की सुपुत्री सुश्री सुजाता धर को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) के तहत पीएचडी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में सुश्री सुजाता को पीएचडी करने की यह उपलब्धि मिली है।इस फेलोशिप के तहत उन्हें प्रतिमाह रुपये 70,000/- और वर्ष में 2 लाख रुपये का अनुदान भारत सरकार प्रदान करेगी। ज्ञात हो कि सुजाता धर देश भर में सिविल के 20 छात्रों में से एक हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता एवं परिजनों के साथ ही भिलाई बिरादरी गौरवान्वित हुई है।