मक्खी और मवेशियों के बीच परोसा जा रहा मध्यान्ह भोजन

Mid Day Mealभिलाई। सरकार की मध्यान्ह भोजन योजना के तहत शासकीय पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि बच्चों को स्वच्छ खाना मिल सके परंतु कुछ पाठशालाओं में गंदे वातावरण में भोजन वितरण किया जाता है। शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला सेक्टर 7 में कुछ इसी तरह का दृश्य देखने को मिला। जब भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मध्यान्ह भोजन वितरण के समय वहां उपस्थित रहकर यह पाया कि जो भोजन बन कर आया है वह तो स्वच्छ अवस्था में आया हुआ है परंतु जो वितरण किया जा रहा है बहुत ही गंदे वातावरण में किया जा रहा है। खुले में बच्चों को बिठाकर भोजन वितरण किया जा रहा था जहां पर मवेशी घूम रहे थे खाने पर मक्खियां भिनभिना रही थी जब प्राचार्य महोदया से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया और कह दिया हम तो भोजन इसी तरह से वितरण कर सकते हैं प्राचार्य महोदया की प्रतिक्रिया बहुत ही निराशाजनक थी जब सरकार अच्छा भोजन उपलब्ध करा रही है तो यह उस पाठशाला के प्राचार्य की नैतिक जिम्मेदारी है कि भोजन साफ-सुथरे वातावरण में वितरित किया जाए जिस वातावरण में भोजन वितरित किया जा रहा था उससे बच्चों के बीमार होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *