लायन डॉ जीसी जैन को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड
भिलाई। लायन्स क्लब आॅफ भिलाई ने अपने 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के संस्थापक एवं चार्टर प्रेसीडेन्ट डॉ जीसी जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि क्लब के अधिकांश सदस्यों की आज जितनी उम्र है, उससे कहीं अधिक समय डॉ जीसी जैन ने लायन्स क्लब को और इसके माध्यम से समाज की सेवा करने को दिया है। भिलाई का प्रयास श्रवण विकलांग संस्था का प्रोजेक्ट उन्हीं की देन है जो पूरे एशिया में लायन्स क्लब का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।लायन बिपिन बंसल ने अपने कोषाध्यक्ष के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि प्रयास शाला के लिए डॉ जीसी जैन आज भी नियमित रूप से धन और समय का सहयोग करते रहते हैं। प्रत्येक दो तीन महीने में उनका एक बड़ी राशि चेक आ जाता है। साल भर में यह राशि लाख-दो लाख की होती है।
इस अवसर पर पीडीजी ला. प्रीतपाल सिंह बाली, वीडीजी-1 ला. रंजना क्षेत्रपाल, भिलाई के रीजन चेयरमैन विकास सिंघल, शहर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सतपथी, सचिव ला. चन्द्रेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष शान्तीलाल शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, मेम्बरशिप चेयर पर्सन विपिन बंसल, सह सचिव मानव सेन, सह कोषाध्यक्ष आशीष जिंदल, पीआरओ विकास अग्रवाल, टेमर केके गुप्ता, टेल ट्विस्टर मनोज श्रीवास्तव समेत लायन्स क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।